एटा बिग ब्रेकिंग–

एटा जनपद में कोतवाली देहात छेत्र के रसूलपुर गाँव मे आज मक्का के खेत मे कुछ ग्रामीणों को तेंदुआ के बच्चे की तरह के दो बच्चे दिखाई दिए जिसमे से एक घास में अदृश्य हो गया और एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया
ग्रामीणों में इस बात को लेकर डर पैदा हो गया कि ये शेर के बच्चे हो सकते हैं और यदि ऐसा हुआ तो आस पास में ही शेर और शेरनी भी हो सकते हैं।
इस डर की वजह से ग्रामीणों ने खेत मे ही जाना छोड़ दिया इस बीच शेर जैसी आकर का एक छोटा नवजात बच्चा ग्रामीणों को मक्के के खेत मे मिला जो मर चुका है।
जिसकी आंखे भी नही खुली हुई थी।
ग्रामीणों ने इसकी पूरी जानकारी वन विभाग को दी तो वन विभाग ने एक टीम भेजकर इस बच्चे को वहाँ से मंगवाया।
फिर उसकी पहचान करने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी।
इस संबंध में एटा के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुधेश भारती ने बताया कि ये न तो शेर का बच्चा और न ही तेंदुआ का बच्चा है।
ये हाइना या फिशिंग केट हो सकता है। इसकी जांच के लिए इसके फोटोग्राफ्स एक्सपर्ट्स को आगरा और लायन सफारी भेजे गए हैं वहाँ से एक्सपर्ट के द्वारा ही ये बताया जा सकेगा कि ये जानवर कौन है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी सुधेश भारती ने बताया की इस मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है , पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी और अधिक जानकारी हो सकेगी।