गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र के कुमांऊ संस्करण का सीएम ने किया विमोचन सम्पादक समीम दुर्रानी को दी बधाई।

देहरादून। हरिद्वार से प्रकाशित गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र के कुमाऊं संस्करण का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलो द्वारा मुख्यमंत्री आवास में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल की पीड़ा के कुमांऊ संस्करण के संपादक समीम दुर्रानी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है और वह अपनी लेखनी से जिस तरह समाचारो का संकलन करता है और उसे आम जन तक पहुंचाता है वह एक साधारण कार्य नहीं है लेकिन पत्रकार उसको बखूबी निभाता है। आज मीडिया सरकार व आम जन के लिये भी एक सेतु का कार्य करता है। उन्होने कहा कि पत्रकार को अपनी लेखनी से कोई समझौता नहीं करना चाहिये सच को सच व झूठ को झूठ उजागर करना चाहिये। उन्होंने कहा कि पत्रकार को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को भी आम जन तक पहुंचाने में और अधिक भूमिका निभानी चाहिये।
गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र कुमांऊ संस्करण के संपादक समीम दुर्रानी ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे समाचार पत्र का विमोचन युवा, कर्मठ एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलो द्वारा किया गया है हम इसके लिये उनका सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि गढ़वाल की पीड़ा हरिद्वार संस्करण के संपादक अनिल रावत ने जो मुझ पर विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतकर गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र के कुमांऊ संस्करण को भी ऊचांईयो तक ले जाने का प्रयास करुंगा।
इस अवसर पर गढ़वाल की पीड़ा के संरक्षक एवं श्रीबदरीनाथ श्रीकेदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य पुष्कर जोशी ने कहा कि गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र के संपादक अनिल रावत द्वारा जो मेहनत व लग्न से उक्त समाचार पत्र को बुलंदियो तक पहुंचाया है ठीक उसी प्रकार कुमांऊ संस्करण के संपादक समीम दुर्रानी भी उक्त संस्करण को नई ऊचांईयो तक पहुंचाने के लिये संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया कि उनके द्वारा जो संपादक अनिल रावत को विमोचन हेतु अपना कीमती समय दिया व उनका मनोबल बढ़ाया उसके लिये मुख्यमंत्री की जितनी तारीफ की जाये कम है। क्योंकि मुख्यमंत्री का व्यस्तम कार्यक्रम होने के बाद भी उन्होेेने अपना कीमती समय दिया इसके लिये गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र परिवार उ