
एसएसपी ने पैदल मार्च से दिया जनता को सुरक्षा का भरोसा
थाना कोतवाली का भी किया निरीक्षण
एटा।मारहरा: आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के दृष्टिगत एसएसपी ने पुलिसबल के साथ कस्बा में पैदल मार्च किया। साथ ही थाना कोतवाली का भी निरीक्षण किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर गुरुवार की सायं मारहरा कस्बा पहुंचे। उन्होंने पिदौरा अड्डा से बड़ा बाजार होते हुए पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद कर, उनकी समस्याओं को भी जाना। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा में हर समय तत्पर है। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में व्यापारी पुलिस का सहयोग करें। जनता की सुरक्षा में पुलिस सदैव तत्पर है। उन्होंने व्यापारियों से संवाद करते हुए अपील की, कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवायें।
इसके बाद एसएसपी ने थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस दौरान थाना परिसर, मालखाना आदि का सामान्य निरीक्षण करते हुए, शासन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की।
थाना प्रभारी सत्यपालसिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे, अनिल यादव, रमाकांत शर्मा, अंकित तोमर, लोकेन्द्र चौधरी, गुलशेर मलिक, जगवीरसिंह आदि मौजूद रहे।