जेल में कैदियों को दी, तंबाकू सेवन के खिलाफ दूर रहने की सलाह
एटा,

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को तंबाकू सेवन के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला कारागार में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उन्हें तंबाकू व उससे बने उत्पादों से नुकसान बताते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान तंबाकू व उससे होने वाली बीमारियों के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। जिला कारागार एटा डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी द्वारा वहां पर उपस्थित करीब 60 कैदियों को धूम्रपान व तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई।
जिला कारागार एटा के चिकित्सक डॉ उत्सव जैन ने कैदियों को तंबाकू एवं धूम्रपान करने से होने वाले कैंसर जैसे रोगों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान जनपद सलाहकार डॉ अमन प्रताप ने तंबाकू से होने वाले कैंसर के विषय में जानकारी दी।समाजिक कार्यकर्ता योगेश कुमार ने तंबाकू नशा उन्मूलन केन्द्र में मुफ्त में दवा उपलब्ध होने की जानकारी दी। साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 धारा 4 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। समस्त स्टाफ को बताया गया कि उनके सम्पर्क में जो भी तम्बाकू सेवन करने वाले लोग आते हैं तो उन्हें तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र जिला अस्पताल में अवश्य भेजें।
साइकोलॉजिस्ट अरविंद कुमार धाकड़ द्वारा तंबाकू के इतिहास के बारे में बताते हुए तंबाकू एवं धूम्रपान करने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया । तंबाकू एवं धूम्रपान करने वाले लोगों को इससे छुटकारा पाने के उपायव फायदे भी बताए गए। और जिला चिकित्सालय एटा में स्थापित तम्बाकू उन्मूलन केंद्र के बारे में जानकारी प्रदान की गई।