
एटा~ थाना अवागढ पुलिस को मिली सफलता, हत्या के प्रयत्न की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खाँन के नेतृत्व में थाना अवागढ पुलिस द्वारा मु0अ0स0 81/22 धारा 307 भादवि में वाँछित चल रहे अभियुक्त दयाराम पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम नगला नया कस्बा व थाना अवागढ एटा को मुखविर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर तथा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभि० का नाम पता
- दयाराम पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम नगला नया कस्बा व थाना अवागढ जिला एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल —
1.उ0नि0 श्री अनुज कुमार शर्मा
2.उ0नि0 श्री करन सिंह
2.का0 चरन सिंह
- का0 इन्द्रपाल सिंह