
रेलवे ने दी राजा मंडी रेलवे स्टेशन बंद करने की चेतावनी.
आगरा में राजामंडी स्टेशन पर मां चामुंडा देवी मंदिर को हटाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. रेलवे ने मंदिर हटाने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया है. वहीं, मंदिर महंत और हिंदूवादियों ने मंदिर हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है. विवाद बढ़ता देख अब रेलवे ने मंदिर न हटने की स्थिति में रेलवे स्टेशन को ही बंद करने की चेतावनी दे दी है.
आगरा के राजा मंडी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चामुंडा देवी मंदिर बना हुआ है. ये मंदिर करीब ढाई सौ साल पुराना बताया जाता है. रेलवे ने 12 अप्रैल को मंदिर हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया था और 10 दिन का समय दिया था. रेलवे के नोटिस चस्पा करने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था. मंगलवार को भी मंदिर महंत के साथ हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी आगरा रेल मंडल के डीआरएम आनंद स्वरूप से मिले थे. मगर, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर हटाने की बात कही. इसके बाद से हिंदूवादियों में आक्रोश है.
मंदिर महंत विश्वेश्वरानंद महाराज ने मंदिर हटाने पर शंति व्यवस्था बिगड़ने की बात कही है. उनका कहना है कि मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है. अगर इसे हटाने का प्रयास किया जाता है कि अशांति का माहौल बनेगा. इसका जिम्मेदार रेलवे होगा.
मंदिर के महंत का कहना है कि अंग्रेजों ने जब यहां पहली बार लाइन बिछाई थी तो उसे सीधा ले जाने के लिए मंदिर को हटाने की कोशिश की थी. तमाम प्रयास के बाद भी अंग्रेज अधिकारी मंदिर को तोड़ नहीं सके थे. आखिर में उन्हें यहां रेल की पटरी को घुमावदार आकार में बिछाना पड़ा था. इससे पहले भी रेलवे कई बार मंदिर हटाने का प्रयास कर चुका है, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया है.