लखनऊ
लोक मंगल दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़।

महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी आज जोन 7 में आयोजित लोक मंगल दिवस में कर रहे जनता की सुनवाई।
भारी संख्या में फरियादी जोन 7 के नगर निगम कार्यालय में मंगल दिवस पर मौजूद।
स्थानीय पार्षद और समस्त विभागों के प्रभारी को लेकर महापौर कर रही जनता की शिकायतों का निस्तारण।