
आदर्श नगर पंचायत निधौलीकलां में 3 माह का मानदेय न मिलने से सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल।
निधौलीकलां, एटा।,
आदर्श नगर पंचायत निधौली कला जनपद एटा में आउट सोर्सिग सफाई कर्मचारियों ने 3 माह का वेतन न मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। एक सफाई कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें लगातार 3 माह का वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण वह अपना परिवार भरण पोषण करने में असहाय महसूस कर रहे हैं ,और उन्हें कर्ज लेकर अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है ।उन्होंने अध्यक्ष नगर पंचायत से और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत से वेतन की मांग की। इस पर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच इसी बात को लेकर विचार न मिलने के कारण वेतन मानदेय मंजूरी नहीं कर पा रहे हैं ।
सूत्रों ने बताया कि नगर पंचायत निधौली कला में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी नामित किए गए हैं वह तीन कर्मचारियों का अतिरिक्त वेतन निकालने की चर्चा नगरपालिका बनी हुई है ।इस कारण अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच असमंजस बना हुआ है। दूसरी ओर नगर पंचायत में अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ ही अध्यक्ष नगर पंचायत अपनी ही सरकार और अपने जिला प्रशासन के खिलाफ अधिशासी अधिकारी की मनमानी के चलते धरने पर बैठ सकते हैं ऐसा सूत्रों ने बताया ।सूत्रों की माने तो चेयरमैन ने जिला प्रशासन से भी मांग की है और कहा है कि अगर सफाई कर्मचारी जल्द सेअपने काम पर वापस नहीं लौटे और उनका मानदेय नहीं दिया गया, तो उनके हक की लड़ाई के लिए चेयरमैन स्वयं ही अपने अधिशासी अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठ सकते हैं।