
पूर्व ब्लॉक प्रमुख की याद में
हेल्थ कैम्प का होगा आयोजन..!
एटा। आगामी 26 मई को सिढ़पुरा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व0रामसेवक शर्मा की पुण्य तिथि पर एक निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन शहर के स्थानीय अतिथि निवास रेलवे रोड पर होगा। यह जानकारी ब्लॉक प्रमुख के अनुज भ्राता डॉ रामविलास शर्मा ने प्रेस को दी। उन्होंने कहा ब्लड।शुगर की फ्री जांच एवं।विसेषग्य चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। कैम्प का उद्घाटन सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड करेंगे। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी होंगे जो दीप।प्रज्वलन करेंगे। डॉ रामविलास शर्मा ने जन सामान्य से निशुल्क हेल्थ शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की है।