पश्चिमी यूपी में ताबड़तोड़ मुठभेड़: दबोचे गए सात बदमाश, शातिर योगेंद्र बहादुर ने हरियाणा में डाली थी कई करोड़ की डकैती

पश्चिमी यूपी में ताबड़तोड़ मुठभेड़: दबोचे गए सात बदमाश, शातिर योगेंद्र बहादुर ने हरियाणा में डाली थी कई करोड़ की डकैती

पश्चिमी यूपी के दो जिलों में बुधवार को ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। जहां सहारनपुर में भाजपा नेता के घर में 40 लाख चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया तो वहीं सहारनपुर की नगर कोतवाली पुलिस ने चोर गैंग के चार सदस्यों को दबोचा है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर पुलिस ने पशु चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ – 1
मुठभेड़ में शातिर बदमाश योगेंद्र बहादुर दबोचा
सहारनपु में कोतवाली पुलिस और एसओजी ने ढमोला नदी पुल के पास मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश योगेंद्र बहादुर निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश ने गत वर्ष मार्च महीने में शहर में प्रसिद्घ उद्यमी व वरिष्ठ भाजपा नेता केएल अरोडा के यहां गत वर्ष लाखों की चोरी की थी। इसके अलावा इस बदमाश ने हरियाणा के कैथल जिले के प्रसिद्घ उद्योगपति संजय तंवर के यहां भी कई करोड़ की डकैती डाली थी। वारदात के बाद योगेंद्रे बहादुर नेपाल भाग गया था। सहारनपुर और कैथल पुलिस को इसकी एक साल से तलाश थी। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शहर इंस्पेक्टर एचएन सिंह और एसओजी टीम ने पुलिस बल के साथ बुधवार देर रात को शहर में ढमोला नदी पुल पर बदमाशों की घेराबंदी की। घिर जाने पर स्कूटी सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश योगेंद्र बहादुर निवासी कैलानी नेपाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश से तमंचा, स्कूटी और स्कूटी में एक लाख रुपये बरामद हुए।
आकाश तोमर एसएसपी सहारनपुर

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने गत वर्ष अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के मंगल नगर निवासी उद्यमी और भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक केएल अरोडा के घर 40 लाख की चोरी की थी। कैथल में उद्योगपति संजय तंवर के यहां कई करोड़ की डकैती डाली थी। बदमाश के पकड़े जाने के संबंध में कैथल एसपी को भी सूचना दे गई है। इससे पूछताछ के लिए कैथल पुलिस भी यहां पहुंच रही है।

मुठभेड़ – 2
मुठभेड़ के बाद चार वाहन चोर गिरफ्तार
सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक, एक ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और हथियार बरामद हुए है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राकेश मंडी के पास वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग भी की। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से भैरव सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मोहल्ला चौधरीयान नकुड़, बलदेव पुत्र सुरेश निवासी शिवपुरी कालोनी, सुनील पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम टिटोली थाना आदर्श मंडी जनपद शामली, रिम्पी उर्फ अजय कुमार पुत्र कश्मीरा सिंह निवासी गढ़ी मलूक व तौहिद पुत्र वाहिद निवासी मोहल्ला चौक बाजदारान को दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक, एक ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, एक तमंचा, चार कारतूस, चाकू बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जनपद के अलग-अलग इलाकों से वाहन और ई-रिक्शा चोरी की है। आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास है।

मुठभेड़ – 3
पुलिस ने मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय पशु चोर पकड़े
मुजफ्फरनगर में जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ में मंगलवार रात पशु चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय दो बदमाशों को पकड़ा। दोनों बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बदमाशों के तीन साथी चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

सीओ शकील अहमद ने बताया कि गांव मीरापुर दलपत के पास मंगलवार रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी के अंदर मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए बदमाश पिकअप गाड़ी छोड़कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उनके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें: ट्रक चालक से 300 करोड़ तक का सफर: बिजनेसमैन नहीं गो-तस्कर था अकबर बंजारा, समुद्र के रास्ते होती थी तस्करी, खौफनाक है पूरी कहानी

सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश वसीम उर्फ सद्दाम निवासी गांव पचपेड़ा जिला मेरठ और आबिद निवासी गांव निढोरी जिला गाजियाबाद हैं। दोनों बदमाश अंतर्जनपदीय पशु चोर हैं। जो अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, दो तमंचे, चार कारतूस और एक भैंस बरामद की है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks