अन्तराष्ट्रीय खिलाडी प्रशिक्षक 23 अप्रैल तक करे अपने आवेदन

एटा। उपक्रीडाधिकारी पूजा भट्ट ने सूचित किया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 द्वारा वर्णित पत्र में 16 खेलों (हॉकी, तैराकी, वालीबॉल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिण्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबॉल, जूडो एवं तीरंदाजी) के 44 छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रशिक्षकों को मानदेय 1.50 लाख रूपये प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने के संबंध में स्वीकृत प्रदान की गयी है।
उन्होनें उपरोक्त के क्रम में वर्ष 2022-23 में खेल विभाग के अन्तर्गत जनपद एटा से 16 खेलों में संचालित 44 आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रशिक्षण देने हेतु इच्छुक अन्तराष्ट्रीय खिलाडी/प्रशिक्षक की तैनाती किये जाने के लिए संबंधित प्रारूप के अनुसार अन्तराष्ट्रीय खिलाडी प्रशिक्षक अपने आवेदन मूल रूप में दिनांक 23 अपै्रल 2022 तक जिला खेल कार्यालय एटा मंे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।