
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर फांसी लगा रही महिला को बचाया, पुलिस टीम नगद पुरस्कार से सम्मानित झाँसी। 18 तारीख समय 6:42 बजे अज्ञात कालर द्वारा कंट्रोलरूम को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना कटेरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मगरवारा में बालाराम कुशवाहा के घर में उनकी बेटी श्रीमती सोमवती पत्नी महेन्द्र कुशवाहा ने अपने घर के अन्दर का दरवाजा बन्द कर लिया है और किसी अप्रिय घटना की आशंका है। उक्त सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील पीआरवी– 0381 में तैनात कमांडर उप निरीक्षक बालकृष्ण शुक्ला मय टीम सब कमांडर आरक्षी अंकित मिश्रा व चालक होमगार्ड प्रमोद कुमार को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ोसियों की मदद से छत से चढ़कर आंगन में गये तो देखा कि सोमवती कमरे के अन्दर फांसी पर लटक गयी थी। पुलिस टीम द्वारा तत्काल दरवाजे को तोड़कर सोमवती को नीचे उतारा गया और पीआरवी में बिठाकर सीएचसी बंगरा उल्दन में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरों के द्वारा ईलाज करने पर महिला सोमवती को खतरे से बाहर बताया गया।