पीडब्ल्यूडी चीफ हटाईं, अजय गुप्ता को प्रोमोशन

प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल, पहले प्रधान सचिव के पद पर हुआ था बदलाव
लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। अर्चना ठाकुर को मुख्य अभियंता के पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट अजय कुमार गुप्ता को पदोन्नत कर मुख्य अभियंता बना दिया है। पीडब्ल्यूडी में बीते एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा बड़ा बदलाव है। इससे पूर्व विभाग के प्रधान सचिव को भी सरकार ने बदल दिया था। अब मुख्य अभियंता को डिमोट कर दिया है। यह फेरबदल ठीक उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली और इस बैठक में तमाम अधिकारियों को कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा था। सड़कों की खराब हालत पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को तीन महीने की मोहलत दी थी। इन महीनों में जिम्मेदार अधिकारियों को भी चिह्नित करने के आदेश जारी किए थे।
इन आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग ने अपने स्तर पर दो महीनों में सड़कों की हालत सुधारने का फैसला किया था और हर 15 दिन में विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट आलाधिकारियों को देने के आदेश जारी किए थे। इसके साथ ही नेशनल हाई-वे से सटे सभी संपर्क और बाइपास मार्ग का काम भी एनएचएआई से लोक निर्माण विभाग ने अपने जिम्मे ले लिया था, ताकि फोरलेन में तबदील हो रहे मार्गों की मरम्मत के साथ ही बाइपास मार्गों पर भी निर्माण कार्य छेड़ा जा सके। इस बीच दो बैठकें तमाम अधिकारियों की सड़क सुधार को लेकर आयोजित हो चुकी हैं। हालांकि इस बीच पहले लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पद से बदला गया। प्रदेश भर में सड़कों की हालत बेहद खराब बनी हुई है। अब ऐसे में विभाग के शीर्ष पद पर हुए फेरबदल को सरकार के समीक्षा बैठक