तहसील-दिवस {सम्पूर्ण समाधान दिवस} का आज अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजन

फर्रुखाबाद -अपर -जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को सुना।उपजिलाधिकारी भी रहे मौजूद चुनाव व आचार्य संहिता के चलते तहसील-दिवस {सम्पूर्ण समाधान दिवस} का आज अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजन किया गया,सही जानकारी न होने पर शिकायतकर्ताओं की भी बड़ी कमी रही, तथा तहसील सभागार में सन्नाटा पसरा रहा।इस बीच उप-जिलाधिकारी गौरव शुक्ला व क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम भी मौजूद रहे।क्षेत्र के गांव अचरा तकीपुर में 60 बिघा चारागाह की जमीन पर अवैध रूप से खतौनी में दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है जिसका शिकायतीपत्र अंकित पुत्र सर्वेश चंद्र ने आज तहसील-दिवस में दिया है।उन्होंने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत में 60 बिघा जमीन चारागाह के नाम अंकित है जिसकी गाटा संख्या 136 मि,253,254,259,260 मि,318,320,जो कि चारागाह के नाम CH41 व CH45 वर्तमान में दर्ज है।बिजली ,राशनकार्ड, की समस्याएं मुख्य रूप से आयी़,उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ,एस आई नर सिंह, जेई विवेक कुमार सोनकर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks