योगी का बुलडोजर पहुंचने की सूचना पर 50 हजार के इनामी ने किया सरेंडर

योगी का बुलडोजर पहुंचने की सूचना पर 50 हजार के इनामी ने किया सरेंडर

सुल्तानपुर-जिला सत्र न्यायालय सुल्तानपुर की एसीजेएम तृतीय न्यायालय के कुर्की आदेश के अनुपालन में सीएम योगी का बुलडोजर पहुंचने की सूचना पर 50,000 इनामी बदमाश के होश उड़ गए। परिजनों द्वारा दी गई घर ढहाए जाने संबंधी पुलिसिया तैयारी की सूचना पर शातिर बदमाश मनीष तिवारी ने सुल्तानपुर के न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। सुल्तानपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय कोर्ट के बीते आठ अप्रैल को दिए गए कुर्की के आदेश के अनुपालन में एसपी सुल्तानपुर डॉ विपिन मिश्र ने सख्त कार्रवाई का आदेश करौंदीकला थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह को दिया था। जिस पर सोमवार को बुलडोजर के साथ सुल्तानपुर पुलिस बल कुर्की की कार्रवाई करने बदमाश मनीष तिवारी पुत्र अखिलेश चंद्र तिवारी के पैतृक आवास चौबहा थाना सरपतहा जिला जौनपुर पहुंचा। इसी बीच परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर आनन-फानन में 50,000 के इनामी बदमाश मनीष तिवारी ने एसीजेएम न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया। मनीष तिवारी हिस्ट्रीशीटर रवि तिवारी का सगा भाई है। जो बीते दिनों जेल भेजा जा चुका है। 4 अप्रैल 2022 को हिस्ट्रीशीटर भाई रवि तिवारी ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इस दौरान उसने यह बयान दिया था कि एनकाउंटर के भय सेवा पुलिस के समक्ष समर्पण कर रहा है। दोनों सगे भाई के आपराधिक कृत्यों से क्षेत्रवासी काफी हैरान और परेशान रहा करते थे। दर्जनभर से अधिक लूट, रंगदारी समेत गंभीर आपराधिक मुकदमे इन दोनों सगे भाइयों के खिलाफ सुल्तानपुर और जौनपुर जिलों के थाने में पंजीकृत हैं। हाल ही दशगरपारा के पेट्रोल पंप के मालिक अनिल कुमार से रंगदारी के मुकदमों में वांक्षित थे। बुलडोजर के भय शातिर बदमाश के सरेंडर करने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks