आसेपुर गांव में सहज जनसेवा केन्द्र का उद्घाटन किया

एटा।आपको अनुरोध अवगत कराना है कि कोतवाली मिरहची के अंतर्गत गांव श्योराई में अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक किसान, मजदूर, नोजवानों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि आज से गांव में सराब न बिकेगी और न ही पी जाएगी तथा गांव में होने वाले सट्टा और जुआ को भी आज से ही बंद कराया जाएगा उक्त निर्णय होने से गांव की महिलाओं, नोजवानों, बुजुर्गों में खुशी की लहर दौड़ गई उक्त बैठक में :- रमेश श्योराई, अजयपाल वर्मा, सतेन्द्र सिंह वर्मा, राजू पण्डित जी, धनीराम दिवाकर प्रधान, भूदेव सिंह पूर्व प्रधान, रामचन्द्र वर्मा, कुलदीप पांडे, पिंकी, रंजीत शाहू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
कोतवाली मिरहची के पास आसेपुर गांव में अखिल भारतीय किसान यूनियन के तहसील उपाध्यक्ष दुर्गेश जी ने सहज जनसेवा केन्द्र का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी के कर कमलों से कराया उपस्थित किसान, नोजवानों को सम्बोधित करते हुए अखिल संघर्षी जी ने कहा कि दुर्गेश जी का प्रयास क्षेत्र की आम जनता के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा आम आदमी के शहर तक आने जाने में खर्च होने वाले पैसे और समय की काफी बचत होगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- कश्मीर सिंह पूर्व प्रधान, सुघड़ सिंह, दलबीर मास्टर, छोटेलाल, नबल सिंह, मायाराम सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।