– मर गयी मानवता या बेच दिया जमींर –
घूसखोर लेखपाल और उनके मामा का नया कारनामा
पीड़ित महिला को धमका कर लगवाया कागज पर अंगूठा, खींचा फोटो, पीडिता पहुची डीएम के दरबार

एटा । बीते दिन तहसील सदर में लेखपाल की घूसखोरी का शिकार हुई गरीब महिला के मामले की खबर को जैसे ही जनपद के जिलाधिकारी ने गम्भीरता से संज्ञान लेकर इसकी जाँच के आदेश जारी किये, वैसे ही घूसखोर लेखपाल और उनके मामा ने नया कारनामा कर डाला । पीड़िता का आरोप हैं कि लेखपाल एवं उनके दलाल मामा ने नाजायज दबाब बनाकर उसे न सिर्फ धमकाया बल्कि उससे एक कागज पर अंगूठा लगबा कर फोटो भी मोबाइल में ले लिया । बरहाल लेखपाल और उनके मामा की इस हरकत से परेशान पीड़ित महिला पति सहित जिलाधिकारी से शिकायत करने जा पहुची । लेकिन उचित समय न होनें के कारण किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी ।