ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने का किया जाएगा प्रयास- लक्ष्मीराज
-जनता की समस्याओं का निराकरण ही एकमात्र उद्देश्य
लक्ष्मीराज भेंट करते हुए मुख्यमंत्री योगिआदित्य नाथ से

बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर की सातों सीट भाजपा की झोली में डालकर जनता ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। वहीं सिकन्द्राबाद विधानसभा से चुने गए लक्ष्मीराज सिंह सातों विधानसभाओं के विधायकों में सबसे कम उम्र के विधायक बने हैं। छात्र जीवन से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले लक्ष्मीराज सिंह मूल रूप से जनपद बुलन्दशहर के गांव भासोली के रहने वाले हैं। विधायक चुने जाने के बाद उन्हें सातों विधानसभाओं के लोगों से स्नेह मिल रहा है। युवा अवस्था मे विधायक बनने के साथ ही उन्होंने अपना उद्देश्य भी स्पष्ट कर दिया है। विधायक लक्ष्मीराज सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का निराकरण और शासन से मिलने वाली योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना उनका उद्देश्य रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी की ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए आम जनता का शोषण भी रोका जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना उनका उद्देश्य रहेगा। लक्ष्मीराज सिंह ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जनता खेती के भरोसे ही रहती है और अपना जीवन यापन करती है। वह सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों की स्थापना व उनके सतत रूप से संचालन के विषय में भी नीति बनाने का निवेदन करेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की कुछ समस्याओं व विकास को लेकर उनकी बात मुख्यमंत्री से भी हो चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिकंदराबाद विधान सभा क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रीज़ के जरिये फैलने वाले प्रदूषण की समस्या को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह समस्या आमजन के स्वास्थ्य के लिए बेहद गम्भीर है। प्रदेश सरकार योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने व उनके साथ होने वाले शोषण को भी रोकने पर भी काम कर रही है। उन्होंने योगी सरकार द्वारा बिजली बिल में राहत देने के फैसले को स्वागतयोग्य बताया। हालांकि इस बारे में विद्युत विभाग के आलाधिकारी शासनादेश आने तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील भी की है कि यदि कहीं कोई अधिकारी उनका शोषण करता है तो वह सीधे आकर उनसे शिकायत करें। सातों विधानसभाओं की जनता से मिल रहे प्यार को देखते हुए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।