सपा गठबंधन की बैठक में शामिल ना होने पर चाचा शिवपाल बोले, हम कुछ नहीं…

सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के साथ चल रही गठबंधन की बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव नहीं पहुँचे। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। बताया गया की शिवपाल यादव इटावा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा की सपा विधायक दल की बैठक में ना बुलाए जाने के चलते नाराज चल रहे थे।विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवने हार की समीक्षा के लिए सहयोगी दलों की मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे लेकिन शिवपाल यादव इस बैठक में नहीं गए। शिवपाल यादव से जब इस बारे में मीडिया ने सवाल किया तोउन्होंने कहा कि आज कुछ नही बोलेंगे,क्योकि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन दलों की बैठक की थी।जब मीडिया ने उनसे बैठक में न जाने की वजह पूछी तो शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से कहा कि आज हम कुछ नही बोलेंगे,जब कुछ भी बोलना या कहना होगा तो आपको बता दिया जाएगा।