आओ हाथ से हाथ मिलाये, और सभी मिलकर पानी को बचाएं

आओ हाथ से हाथ मिलाये, और सभी मिलकर पानी को बचाएं
जल ही जीवन है यह हम सब लोग हमेशा सुनते आ रहे है लेकिन इस बात को हम सब मानते कितना है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है क्या आज तक हमने अपने जीवन की तरह जल की रक्षा की हैl जबकि यह सभी को ज्ञात है की मनुष्य पानी के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकताl बावजूद इसके वर्तमान समय में हम सब जल का फिजूल खर्च करते हैl जबकि हम सबको जल का उपयोग बहुत ही सहजता से करना चाहिएl ताकि आने वाली अगली पीढ़ी उस जल का उपयोग कर सकेl धरती पर जल का स्तर धीरे-धीरे लगातार नीचे गिरता जा रहा हैl और लगभग ३०से ३५ वर्षों के बाद आने वाली पीढ़ी को इस धरती पर १५० फिट की गहराई में पानी की एक बूंद भी नहीं मिलेगीl आने वाली अगली पीढ़ी जल का उपयोग कर सके उसके लिए हम सबको आज जल को बचाना होगाl वर्तमान समय में तो हमारे घरों में पानी आता हैl लेकिन पानी की कीमत तो उनसे पूछिए जो लोग 3 से 4 किलोमीटर पैदल जा कर पानी भरते हैं और 1 बाल्टी भरने के लिए उन्हें लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता हैl इतनी मशक्कत के बाद पानी मिलने पर ये लोग पानी को बड़ी ही सहजता से इस्तेमाल करते होंगे l सबसे बड़े चिंता की बात यह है कि पृथ्वी पर स्वच्छ पानी की मात्रा धीरे-धीरे घटती जा रही है लेकिन अफसोस इस बात का है कि लोग अभी भी जल संरक्षण के महत्व को लेकर पूर्णता जागरूक नहीं हैl लोग पानी के महत्व को लेकर पूर्ण रूप से जागरूक कब होंगे? यह एक वर्तमान समय में चिंताजनक विषय बना हुआ हैl हम सब को अपने जीवन में जल के महत्व को समझना होगा क्योंकि जल की कमी के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याएं बहुत ही गंभीर होंगीl संयुक्त राष्ट्र द्वारा 22 मार्च के दिन को विश्व जल दिवस के रूप में घोषित किया गया ताकि लोग को पृथ्वी पर जल की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में बताया जा सके और उन्हें जागरूक किया जा सकेl जल को बचाया जा सकता है ,लेकिन बनता नही जा सकताl इसलिये जल के महत्व को हम सबको समझना और जल के फिजूल खर्च पर नियंत्रण करना होगाl इसकी शुरुआत आज से ही हम सबको एक सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने -अपने घरों से करनी चाहिएl यह हम सबकी एक जिम्मेदारी है जो हम सब को साथ मिलकर निभानी होगी
पानी को व्यर्थ ना बहाये

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks