
कोविड-रोधी टीके का आंकड़ा 50 लाख से पार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोविड रोधी टीके का आंकड़ा 50 लाख पार कर गया है। 14 महीने बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है। 16 जनवरी 2021 को कोविड रोधी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ था। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी एवं अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को टीका लगाया गया था। उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों एवं बीमार लोगों को टीका लगाया गया। बाद में 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड से बचाने के लिए टीका लगना शुरू हुआ। फिर 15 से 17 वर्ष के बच्चों का नंबर आया। अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाकर कोविड से सुरक्षित किया जा रहा है। प्रथम दो खुराक ले चुके 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एहतियात खुराक ले रहे हैं। सोमवार को 50 लाख से अधिक टीके लगाने की उपलब्धि जिले ने हासिल कर ली है।मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि जिले में सोमवार तक 5003371 टीके लगे हैं। 2732227 लोग प्रथम एवं 1954668 लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं। 15 से 17 आयु वर्ग के 216159 प्रथम एवं 69879 बच्चे दूसरी खुराक ले चुके हैं। 30437 लोग एहतियात खुराक ले चुके हैं। 12 से 14 आयु वर्ग के 56 बच्चों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि 14 महीने में यह उपलब्धि हासिल हुई है। पात्र लोग नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका जरूर लगवाएं। कोरोना से बचाव के लिए यह जरूरी है। बच्चों को टीका लगाकर सुरक्षित करें।