
एटा ब्रेकिंग…एटा कोतवाली नगर की पटियाली चौकी प्रभारी विजय सिंह की टीम ने 3 शातिर टप्पे वाजों को किया गिरफ्तार, ये तीनों टप्पेवाज आदेश कुमार, आशीष कुमार और किशन पब्लिक को झांसा देकर उनके रुपये और अन्य सामान लेकर गुमराह कर हो जाते थे फरार, मुखिबिर की सूचना पर एक बड़ी चोरी की घटना का प्लान बनाते हुए तीनों टप्पेवाजों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, इनके कब्जे से एक 315 वोर का अवैध तमंचा,2 कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, 3000 हजार रुपये की नगदी सहित 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन किये बरामद,इन तीनों शातिर टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी की दर्जनों घटनाओं को दे चुके है अंजाम, इन शातिर टप्पेवाजों को गिरफ्तार करने वाली टीम पटियाली गेट चौकी प्रभारी विजय सिंह,एस आई भवानी शंकर शर्मा कॉन्स्टेबल अनिल कुमार,नीरज कुमार,कुलदीप कुमार ने किया है गिरफ्तार, थाना कोतवाली नगर के शीतलपुर श्मशान के पास का मामला,