
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।गांव जारौठ निवासी 32 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र भगवान सिंह अलीगढ़ एक गत्ता फैक्ट्री में काम करता है। बुधवार की रात्रि करीब 7:30 बजे वह अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। इस दौरान गांव से कुछ ही पहले अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट के सामने अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को रौंद दिया। हाइसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक क्षतग्रिस्त हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।