विजय कश्यप हत्याकांड में एस.एस.पी.केे तेवर सख्त एक एस.आई.व दो आरक्षी किऐ निलम्बित, अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कई टीमे सक्रिय
जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने हत्यारों की गिरफ्तारी व परिवार को मांगा एक सरकारी नौकरी व पचास लाख रुपएे का मुआवजा

एटा ! गत सोमवार को कोतवाली जलेसर क्षेत्र के गांव नगला चांद मजरा नुहंखेडा में प्रधान ठाकुर देवेन्द्र सिहं सहित छै आरोपियो ने कश्यप समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विजय कश्यप नामक युवक की मामूली रंजिशन सीने में मारी गोली मारकर हत्या कर दी !
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में समूचा पुलिस महकमा एवं प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला घटना स्थल की ओर दौड गया ! विजय कश्यप के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि हत्यारे कितने ही दबंग हों परन्तु वह शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होगें ! हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गऐ है !आज बुधवार को कासगंज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप तथा महर्षि कश्यप महासभा भारत के राष्ट्रीय संरक्षक एवं वीरांगना फूलन देवी जन जागरण सेना के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कश्यप एवं मानव हित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रष्ण गोपाल कश्यप व भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एकेश लोधी सहित कश्यप समाज के प्रमुख लोगों ने एक्शन में आकर उक्त घटना की घोर निन्दा करते हुऐ कहा कि समूचे उत्तर प्रदेश में कश्यप निषाद समाज में व्यापक आक्रोश फैला हुआ है ! जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप के नेत्रत्व में एक प्रतिनिधि मन्डल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से उनके ऑफिस में जाकर मिला तथा उनके द्वारा तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई टीमों एवं लापरवाही बरतने वाले दरोगा व दो आरक्षियों पर की गई निलम्बन कार्यवाही की प्रशंसा करते हुऐ हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाने तथा म्रतक के परिवार में एक सरकारी नौकरी तथा पचास लाख रुपये का सरकार से मुआवजा दिलाने की पहल की गयी !