जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
शांति एवं सौहार्द की मिशाल कायम रखते हुए प्रेम, भाईचारे के साथ मनाएं होली, शब-ए-बारात त्योहार
सम्पूर्ण जनपद में साफ-सफाई, विद्युत, जलापूर्ति की व्यवस्था प्रत्येक दशा में बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाए-जिला मजिस्ट्रेट

एटा। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी होली, शब-ए-बारात त्यौहार को दृष्टिगत जनपद भर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलेभर के संभ्रांत नागरिकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दौरान होलिका दहन स्थल सहित अन्य प्रमुख स्थानों का एक बार भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कहीं पर कोई समस्या तो नहीं है। यदि कहीं कोई समस्या है तो उच्चाधिकारियों को संज्ञानित अवश्य की जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में मौजूद जिलेभर से आए संभ्रान्त नागरिकों के सुझाव पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। सफाईकर्मियों की टीम बनाकर क्षेत्र में साफ सफाई कराई जाए, इसके साथ ही विद्युत की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुचारू होनी चाहिए। झूलते तार एवं होलिका दहन वाले स्थानों पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा अपनी टीम भेजकर चैक करा लिया जाए। निर्वाचन के उपरान्त क्षेत्र मंे संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए।
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा, माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम प्रशासन आलोेेक कुमार ने कहा कि जनपद में 1907 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिलेभर में धारा 144 भी लागू है, त्योहारों के अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि कहीं पर कोई समस्या है तो कन्ट्रोलरूम नम्बर 05742-234320, 234327 अथवा 112 नम्बर पर सूचना दे सकते हैं।
इस अवसर पर एएसपी क्राइम श्रीमती स्नेहलता, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, सीवीओ एसपी सिंह, एसडीएम सदर शिव कुमार, एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह, तहसीलदार सीपी सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपदभर से आए संभ्रान्त नागरिक, ईओ आदि मौजूद रहे।