
एटा में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में प्रचंड बहुमत से जीत के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाल कर जश्न मनाया। यह तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कचहरी रोड, ठंडी सड़क ,मेहता पार्क , घंटाघर होती हुई हाथी गेट स्थित सुभाष मूर्ति तक गई वहां पहुंचकर जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार वर्मा ने सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति का माल्यार्पण किया। इस तिरंगा यात्रा में आम आदमी पार्टी एटा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में अपार ऊर्जा तथा जोश देखने को मिला। पूरी तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गाने ,तराने और देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए जा रहे थे। पूरी तिरंगा यात्रा के दौरान एटा के आआम जनमानस में भी आम आदमी पार्टी को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ और वे भी आम आदमी पार्टी के देश भक्ति के गानों पर थिरकने तथा देशभक्ति के नारे लगाने लगे। तिरंगा यात्रा में
सुरेश कुमार वर्मा( जिला अध्यक्ष) महिपाल सिंह, अभय सिंह (जिला उपाध्यक्ष) रामदेव भारद्वाज, पातीराम (सदस्य जिला कार्यकारिणी )राकेश सिसोदिया (जलेसर विधानसभा अध्यक्ष) राजकुमार (अलीगंज विधानसभा अध्यक्ष) पुष्पेंद्र कुमार( एटा विधानसभा अध्यक्ष) जावेद खान (जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) अंशुल कुमार (जिला अध्यक्ष सीवाईएसएस) हरिश्चंद्र (जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया प्रकोष्ठ) प्रेमचंद्र (जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ) प्रेमपाल (जिला अध्यक्ष चिटफंड प्रकोष्ठ) बृजेश पांडे (जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ) राहुल पाठक (प्रत्याशी अलीगंज विधानसभा) उमेश कांत (प्रत्याशी एटा सदर विधानसभा) राघव यादव (प्रदेश सचिव यूथ प्रकोष्ठ) रत्नेश कुमार बघेल( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युथ) डीके राजपूत (पूर्व जिला अध्यक्ष) राजकुमारी यादव (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) सहित हजारों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।