
बदमाशों ने लूटे 1.30 लाख रुपए – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने ई-रिक्शा के पार्ट्स के गोदाम पर धावा बोलकर पिस्टल की नोक पर 1.30 लाख रूपये लूट लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइन के मोहल्ला श्यामनगर निवासी रिंकू गुप्ता का सुरेंद्र नगर में ई-रिक्शा के पार्ट्स का गोदाम है। अक्सर गोदाम रात करीब 8 बजे बंद हो जाता था लेकिन शनिवार देर शाम छिवरामऊ से ई-रिक्शा के पार्ट्स आए थे, जिनकी अनलोडिंग हो रही थी। रात करीब 11 बजे बाइक पर तीन युवक सवार होकर गोदाम के बाहर पहुंचे। बताते हैं कि दो युवक बाइक से उतरे, जबकि एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा। दो युवकों में एक युवक तो निगरानी करने लगा जबकि दूसरा युवक गोदाम में घुस गया। गोदाम में मौजूद लोग कुछ समझ पाते ही लुटेरा अपने असली रूप में आ गया और पिस्टल तानते ही 1.30 लाख से भरा थैला लूटा और साथियों के साथ फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड एकत्र हो गई। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। वहीं पुलिस जल्द ही लूट का खुलासा करने की बात कर रही है।