
अल्ट्रासाउंड करने समय से नहीं पहुंचे चिकित्सक, मरीज भड़के
एटा – मेडिकल कॉलेज में बुधवार को चिकित्सक अल्ट्रासाउंड करने देर से पहुंचे, इसको लेकर मरीज भड़क गए। ढाई घंटे देरी से पहुंचे चिकित्सक से मरीजों की नोकझोंक हो गई। हालांकि बाद में मामला शांत कर दिया गया। चिकित्सक के हर रोज देर से पहुंचे का आरोप लगाया गया। कई-कई दिनों के पुराने मरीज होने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसको लेकर मरीजों का दर्द भी झलक पड़ा।
वीरांगना अबंतीवाई लोधी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में बुधवार को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सुबह आठ बजे से ही मरीज अपने तीमारदारों के साथ पहुंचने शुरू हो गए। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई और काफी भीड़ हो गई। अल्ट्रासाउंड करने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज कुमार ढाई घंटे बाद 10:30 पहुंचे। इसको लेकर मरीज भिड़ गए और चिकित्सक से नोकझोंक भी होने लगी। इसके बाद कुछ लोगों ने मामला शांत कर दिया और चिकित्सक अंदर चले गए। वहीं आरोप लगाए जाने लगे कि कुछ खास लोगों के पहले अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं और जो पहले आए हैं उनको नजर अंदाज कर दिया गया है।
बता दें हमारी टीम ने पड़ताल के बाद मंगलवार को शीर्षक अल्ट्रासाउंड के लिए भटकते रहे मरीज, ढाई घंटे बाद पहुंचे डॉक्टर, खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद भी चिकित्सक ने तानाशाही वाला रवैया अपनाया और बुधवार को भी ढाई घंटे बाद ही पहुंचे, इसको लेकर मरीज भड़क गए।
चिकित्सक के बिगड़े बोल
रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने अपने चिकित्सक पद की गरिमा को ताक पर रख दिया। भाषा शैली अमर्यादित रही और कहा कि जिसको जो करना है कर लो। मैं ऐसे ही काम करूंगा। डीएम-सीएम जिससे भी शिकायत करनी है करो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।