जूता व्यवसायी की मौत को हादसा समझ रहे थे परिजन, एक्सरे के बाद हुई हत्या की पुष्टि

~मृतक अबरार के भाई इकरार ने बताया कि पहले उन्हें दुघर्टना की सूचना मिली। बाद में जानकारी हुई कि भाई को गोली मारी गई है। दोपहर बाद शव को ले जाकर पुलिस ने एक्सरे कराया, जहां सिर में गोली फंसी हुई दिखी, वहीं पोस्टमार्टम में गोली लगने से मौत होना बताया गया~ ।
एटा – नगला पोता निवासी जूता व्यवसाई की हत्या के मामले में पुलिस व परिजन पहले दुघर्टना समझते रहे। बाद में कनपटी के पास छेद देख परिजनों को अंदेशा हुआ कि गोली मारी गई है। इसके बाद शव का एक्सरे कराया गया और सिर में गोली फंसी मिलने से राज खुल सका।
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक जूता व्यवसाई अबरार के भाई इकरार ने बताया कि पहले उन्हें दुघर्टना की सूचना मिली। बाद में जानकारी हुई कि भाई को गोली मारी गई है। दोपहर बाद शव को ले जाकर पुलिस ने एक्सरे कराया, जहां सिर में गोली फंसी हुई दिखी, वहीं पोस्टमार्टम में गोली लगने से मौत होना बताया गया।
मृतक के भाई ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश भी नहीं है। पोस्टमार्टम करने वाली टीम के चिकित्सकों का कहना है कि मृतक को सटाकर गोली मारी गई है। गिरने के कारण गोली वाला स्थान रगड़ गया, जिससे ब्लैक स्पॉट खत्म हो गया।
वहीं युवा व्यवसायी की हत्या के बाद शहर के राजनैतिक और सामाजिक वर्ग के लोग पोस्टमार्टम पहुंच गए। इनमें सपा विधायक प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव, जहीर अहमद, शराफत हुसैन उर्फ काले, राकेश गांधी आदि मौजूद रहे।
पैनल से हुआ पोस्टमार्टम
शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए दो चिकित्सकों का पैनल बनाया गया। टीम में डॉ. राजेश शर्मा और डॉ. आरके दयाल ने किया। इस दौरान वीडियोग्राफी कराई गई।
सात मार्च को है बहन की शादी
मृतक के भाई इकरार ने बताया उसकी छोटी बहन इकरा की शादी सात मार्च को है। शादी के कार्ड आदि बांटे जा चुके हैं। घर में शादी की तैयारियां चल रही है। ऐसे में किसी ने मेरे भाई की हत्या कर दी।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
व्यवसाई की हत्या के बाद पुलिस ने आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाले। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच करने में जुटी हुई है। परिजनों को मामले का जल्द खुलासा करने का भी आश्वासन दिया गया है। सीओ सिटी ने कहा पुलिस कार्य कर रही है। घटना का खुलासा किया जाएगा।