
5 व 8 मार्च को मतगणना कार्मिकों के लिए ईवीएम प्रशिक्षण – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये ईवीएम वीवीपैट की मास्टर टेनर्स द्वारा मतगणना एवं ईटीपीबीएस का प्रशिक्षण 05 एवं 08 मार्च को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के सम्बन्ध में अधिकारी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सभी मतगणना कार्मिक 5 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक एवं 8 मार्च को 3ः30 बजे से 5ः30 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण स्थल कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में समय से पहुॅचकर आयोग के मानक के अनुरूप प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये ईटीबीपीएस (पोस्टल बैलेट) की गणना एवं स्कैनिंग के लिये मास्टर टेªनर्स द्वारा प्रथम प्रशिक्षण 4 मार्च को 11 बजे से 1 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक एवं द्वितीय प्रशिक्षण 8 मार्च को 11 बजे से 1 बजे तक कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में प्रशिक्षित किया जाएगा।