
लगभग 60 हजार बिजली के कनेक्शन होंगे पीडी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने प्रदेश में डाटा क्लीनिंग अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत स्टाप बिलिंग वाले सिर्फ अलीगढ़ जिले में लगभग 60 हजार स्टाप बिजली के कनेक्शन है। ऐसे में अगर अनुमान लगाया जाए तो प्रदेश में करीब 20 से 25 लाख स्टाप कनेक्शन होंगे। इन सभी कनेक्शनों का डाटा क्लीनिंग अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सत्यापन कर पीडी (परमानेंट डिस्कनेक्शन) कराया जा रहा है। इसके बाद इन सभी बकाएदारों को विभाग आरसी जारी कर राजस्व वसूलेगा।बिजली निगम अलीगढ़ में लगभग साढ़े सात लाख बिजली के कनेक्शन हैं। इन सभी कनेक्शनों को निगम के साफ्टवेयर पर अपडेट करने को कारपोरेशन द्वारा बड़े पैमान पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को कारपोरेशन को डाटा क्लीनिंग अभियान नाम दिया है। यह अभियान चिर्फ अलीगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में चल रहा है। इस अभियान के तहत जिले में स्टाप बिलिंग वाले सभी कनेक्शनों का सत्यापन कर पीडी कराया जा रहा है। वर्तमान समय में निगम का इस पर सबसे ज्यादा जोर है। ऐसे में सर्किल स्तर पर एसई से लेकर एक्सईएन, एसडीओ, एई, जेई और लाइनमैन तक इस अभियान को पूरा करने में जुटे है। निगम के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में कुल करीब 60 हजार स्टाप बिलिंग उपभोक्ता है। इन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विभाग पीडी करने में जुटा है।