महिला दिवस पर टीआरडी देगा महिलाओं को भव्य मंच.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में टीआरडी ( द रियलिस्टिक डाइस ) द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | टीआरडी भारत का मशहूर काव्य मंच है | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश भर से कवियत्री आमंत्रित हैं।
वह इस मंच पर अपने विचार प्रकट कर सकती हैं कविता और शायरी भी सुना सकती हैं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए महिलाओं के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं | और महिलाएं आवेदन करा सकती हैं कार्यक्रम 6 मार्च 2022 को आयोजित होगा |
कार्यक्रम का शुभारंभ 12:00 बजे होगा.कार्यक्रम स्थल दिल्ली उत्तम नगर वेस्ट
टीआरडी के संस्थापक संदीप धनखड़ और विवेक जाखड़ का कहना है कि है कार्यक्रम बहुत ऐतिहासिक बहुत ही शानदार रहेगा इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को मंच देना है महिलाओं को प्रोत्साहित करना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है |
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि द्वारा संयुक्त रूप से पुरुष और महिला दोनों को मंच दिया जाता है कि टीआरडी अपने आप में ही देश का बहुत बड़ा काव्य मंच है | इस बार यह कार्यक्रम की टीआरडी के मंच पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जहां पर कवयित्री अपने विचारों को प्रकट करेंगे कविता सुनाएंगे शायरियां करेंगे और यादगार पल रहेगा |
महिला दिवस के इस खास कार्यक्रम को ज्योति धनखड़ होस्ट करेंगी