
मायके आई नवविवाहिता की हत्या, खेत में मिला शव – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अतरौली तहसील के गांव कमालपुर में रात से गायब नवविवाहिता की उसके ही मायके में हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह घर से महज 50 मीटर दूर सरसों के खेत में बुर्जी के निकट शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के शरीर से मंगलसूत्र, चूडी, कुंडल व उसका मोबाइल गायब मिला है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर सीओ छर्रा विशाल चौधरी ने पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना के खुलासे में जुटी है। ग्राम पंचायत नहल के माजरा कमालपुर निवासी नानक चंद कश्यप ने अपनी बेटी भावना 20 वर्ष की शादी 15 नवंबर 2021 को अकराबाद के गांव लधौआ निवासी योगेंद्र पुत्र गिरीश चंद के साथ की थी। शनिवार को भावना अपने देवर के साथ अपने मायके गांव कमालपुर आई थी। रात को घर वालों के साथ खाना पीना खाकर युवती सो गई। रात करीब 12 बजे घर वालों ने देखा कि चारपाई पर भावना नहीं थी। रात में ही उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह करीब छह बजे घर से 50 मीटर दूर सरसों के खेत में बुर्जी के पास शव पड़ा मिला। इससे वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शरीर पर खरौंच व गर्दन पर निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि भावना सोने का पैंडल, जंजीर, कुंडल, चूड़ी व पायजेब पहने हुई थी, जो गायब थे। भावना का मोबाइल भी गायब था। सीओ विशाल चौधरी के साथ पालीमुकीमपुर, दादों व छर्रा थाने से भी पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली।