यूक्रेन में मौत का मंजर,इमरान रूस पहुंचकर खुश!पाक PM बोले- वाह क्या समय है,जब मैं यहां पहुंचा हूं,US की इमरान को नसीहत,US लगा सकता है पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां मौत का मंजर छाया हुआ है. दूसरी तरफ, इस दौरान मॉस्को पहुंचकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐसा बयान दिया है, जिसके चलते वे आलोचना का शिकार हो गए हैं. इमरान ने एयरपोर्ट पर अपना स्वागत करने वाले रूसी डेलीगेशन से कहा- वाह क्या समय है, जब मैं यहां पहुंचा हूं. मैं बेहद रोमांचित हूं. बता दें कि इस हमले के बाद रूस पहुंचने वाले इमरान पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं.
उधर, अमेरिका ने इमरान के इस दो दिन के मॉस्को दौरे पर तीखा रिएक्शन दिया है. अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाई पर सवाल उठाना हर जिम्मेदार देश की जिम्मेदारी है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की स्थिति पर पाकिस्तान को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है. प्राइस ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण मानता है.
इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कल ही मुलाकात होनी तय है. इस मीटिंग में पुतिन और खान ऊर्जा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. दोनों देश इस्लामोफोबिया और तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान की स्थिति सहित प्रमुख क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात करेंगे.