
#Etah…
महाशिव रात्रि को लेकर एएसपी ने लिया कैलाश मंदिर का जायजा
◾️महाशिव रात्रि पर्व पर शिवभक्तों द्वारा विभिन्न गंगाघाटों से पवित्र जल लेकर यहां के प्राचीन कैलाश मंदिर पर जलाभिषेक किया जाता है।
◾️हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह ने कोतवाली नगर इंस्पेक्टर के साथ मिलकर कैलाश मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
◾️इस साल की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च 2022 को जिलेभर में मनाया जाएगा।
◾️पर्व की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक कैलाश मंदिर पहंुचकर सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया।
◾️शिव मंदिर प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से वार्ता की, साथ ही महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने की अपील भी की।