48 घंटे के अंदर हत्या की आरोपिया प्रभा बर्मन को गिरफ्तार कर पेस न्यायालय किया गया।

48 घंटे के अंदर हत्या की आरोपिया प्रभा बर्मन को गिरफ्तार कर पेस न्यायालय किया गया।

मैहर। पुलिस अधीक्षक महोदय सतना धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र जैन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मैहर सुश्री हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व में चौकी देवी जी मैहर को मिली बड़ी सफलता ।*

घटना विवरण: गौरतलब है कि दिनांक 19.02.22 को सूचना प्राप्त हुई कि महाराजा नगर देवी जी मैहर मे अपने घर के अंदर संतु उर्फ संतोष बर्मन नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जिस की लाश घर में पड़ी है सूचना पर तत्काल मौके से चौकी प्रभारी उप निरी संतोष सिंह उलाड़ी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर घर का ताला संतोष बर्मन की पत्नी के द्वारा खुलवाया गया जो कमरे के एक कोने में खटिया के नीचे एक पोटरी बंधी रखी मिली जिसे पंचों के समक्ष खुलवा कर देखा गया जो पोटरी के अंदर संतु उर्फ संतोष बर्मन की लाश खून से लथपथ मिली जो मौके पर देहाती मर्ग क्र.0/22 धारा 174 जाफौ कायम कर जाँच मे लिया घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण किया तथा शव का पीएम कराय़ा गया घटनास्थल से मिले साक्ष्य एवं मृतक के शव पर चोटो के निशान हत्या को प्रमाणित कर रहे थे जिस संबंध में मृतक के पुत्र शिवा बर्मन उम्र 15 वर्ष से पूछताछ कर कथन लेख किए गए जो अपने कथन में बताया कि आरोपीया प्रभा बर्मन पति स्व संतु उर्फ संतोष बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी महाराजा नगर देवी जी मैहर के द्वारा पति संतु उर्फ संतोष बर्मन के द्वारा मेहनत मजदूरी न करने आए दिन शराब पीकर घर में आकर मारपीट करने पर दिनांक 18- 19/02/22 की दरमियानी रात धारदार औजार से संतोष उर्फ संतु बर्मन कि सिर व चेहरा में मारपीट कर हत्या करना तथा शव को कंबल गद्दा में रस्सी से बांधकर लास को खाट के नीचे छुपाना तथा कच्चे फर्श पर लगे खून को साफ कर गोबर से लीप कर सबूत को छुपाना बताया जो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन में थाना मैहर मे अप.क्र.177/22 धारा 302 ,201 भादवि. आरोपीया प्रभा बर्मन के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीया प्रभा बर्मन को गिरफ्तार किया गया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर पति के शराब पीने की बात पर झगड़ा करना व क्रोध मे उत्तेजित होकर पति संतु उर्फ संतोष बर्मन की हत्या करना स्वीकार किया जो आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे रखने हेतु न्यायालय मैहर में पेश किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी- 1. प्रभा बर्मन पति स्वर्गीय संतु उर्फ संतोष बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी महाराजा नगर थाना मैहर
सराहनीय भूमिका – उप निरी संतोष सिंह उलाडी चौकी प्रभारी देवी जी मैहर, प्र.आर. अनिल त्रिपाठी , प्र आर नरसिंह शर्मा , आर. उमेश सिंह, आर प्रदीप मिश्रा आर मोहन दांगी आर धनेंद्र पटले।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks