
पुलिस ने 4 जुआरी किये गिरफ्तार, 13700₹ बरामद – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/ वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना बरला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजू पुत्र घंमडी लाल निवासी कस्वा व थाना बरला, महेन्द्र सिंह पुत्र राम सहाय निवासी बैंक के पीचे वाली गली कस्वा व थाना बरला, जागन सिंह पुत्र शंकर निवासी मौहल्ला सराय कस्वा बरला, राजकुमार पुत्र नन्नू सिंह निवासी सराय कस्वा व थाना बरला को मौके से 52 ताश पत्ता व 13700 रुपये के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने भेज दिया है।