
बहन की शादी से लौट रहे छात्र की हादसे में मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मडराक क्षेत्र के गांव अहमदपुर के पास कल देर रात केंटर से कुचलकर बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। वह अपनी फुफेरी बहन की शादी में शामिल होकर गोंडा से घर लौट रहा था। हादसे के बाद आरोपी चालक केंटर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।वाकये के अनुसार गांधीपार्क थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी तरुण कुमार 18 वर्ष पुत्र कमल सिंह इलाके के ही एक निजी कालेज से कक्षा 12 वीं की पढ़ाई कर रहा था। परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़ा था।परिजनों के अनुसार शनिवार को फुफेरी बहन की गोंडा के गांव बीठना में शादी थी। वह परिजनों संग शादी में शामिल होने गया था। देर रात वह बाइक से घर लौट रहा था। गांव अहमदपुर के पास पहंुचते ही पीछे से तेज गति से आ रहे केंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। तरुण बाइक से गिरकर केंटर के अगले पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक केंटर लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस कर्मियों ने जेब में मिले मोबाइल के आधार पर संपर्क किया तो परिजन आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त तरुण के रूप में कर ली। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।