
ट्रांसपोर्टर को गोली मारने वाला आरोपी दबोचा, भेजा जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर कोतवाली पुलिस ने कस्बा निवासी ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले के नामजद आरोपित को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खैर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले के अलावा आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज किया गया है।बता दें कि शनिवार की रात्रि अनाज मंडी के सामने रहने वाले ट्रांसपोर्टर योगेश ऐरन पुत्र राम अवतार के नई बस्ती निवासी मोहित अग्रवाल ने तमंचे से गोली मार दी थी। गम्भीर हालत में योगेश अग्रवाल को सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। बाद में निजी हास्पीटल में भर्ती किया गया था। देर रात्रि पीड़ित योगेश ऐरन की तहरीर पर नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया था। खैर पुलिस ने देर रात्रि जानलेवा हमले के आरोपित मोहित अग्रवाल पुत्र मुकेश अग्रवाल निवासी नई बस्ती खैर को सब्जी मंडी के निकट शिव मन्दिर के पास से तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को कस्बा चौकी इंचार्ज अजेन्द्र कुमार ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वकौल प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।