
एटा,19फरवरी।विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान मे एक बैठक का आयोजन आशू ट्रेडर्स आगरा रोड पर किया गया।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि हिन्दवी स्वराज के संस्थापाक वीर छत्रपति शिवाजी महाराज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय प.पू.सरसंघचालक श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर(श्री गुरु जी) की जयंती पर शत शत नमन तथा दोनो ही लोगो ने देश के लिए बहुत कार्य किये तथा इनके त्यागो को भुलाया नही जा सकता।
श्री चौहान ने कहाँ कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संंघ ने हमेशा राष्ट्र हित मे कार्य किया तथा संंघ अपने 100बर्ष 2024 मे पूर्ण करेगा।संंघ व संंघ के अनुषांगिक संगठन हमेशा से राष्ट्र की चिंता मे लगे रहते है।
बैठक मे,प्रभात कुलश्रेष्ठ, आदेश कुमार, हरीशप्रताप सिंह, निशा चौहान, विजय गुप्ता, पंकज राठौर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।