
भाजपा के विपिन वर्मा डेविड , बसपा के अजय यादव ,सपा के जुगेंद्र यादव व समर्थको के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उलंघन की प्राथमिकी दर्ज
====================एटा ! आज शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र रोडवेज बस स्टैंड के पास बिना अनुमति के बीजेपी प्रत्याशी विपिन डेविड विधायक द्वारा अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर आदर्श आचार सहिंता का उलघंन करने पर कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 106/2022 धारा 188 भादवि बनाम विपिन वर्मा डेविड व अन्य 11 व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह कोतवाली नगर क्षेत्र माया पैलेस चौराहे के पास बसपा प्रत्याशी अजय यादव द्वारा अपनी खुली गाड़ी में अपने मोटरसाइकिल सवार समर्थकों के साथ बिना अनुमति नारेबाजी करते हुए आदार्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 107/2022 धारा 188 भादवि बनाम अजय यादव एवं उनके समर्थको के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वहीं कोतवाली नगर क्षेत्र तहसील सदर के पास सपा प्रत्याशी जुगेंद्र यादव द्वारा अपने समर्थकों के साथ बिना अनुमति नारेबाजी कर वोट मांगते हुए आदार्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। इसके चलते अचार संहित उल्लंघन मामले में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 108/2022 धारा 188 भादवि बनाम जुगेंद्र यादव व समर्थको के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – राकेश कश्यप ब्यूरो चीफ दैनिक स्वराज्य टाइम्स एटा / कासगंज