
एटा में बढ़ती कॉंग्रेस की धमक ।
सदर सीट एटा पर कोंग्रेस प्रत्याशी गुँजन मिश्रा को जहाँ पार्टी का परम्परागत वोट और सपोर्ट मिल रहा है वहीं आधी आबादी का एक बहुत बड़ा वर्ग भी , ( लड़की हूँ लड़ सकती हूँ ) से प्रभावित होकर उनके समर्थन में दिखता नजर आ रहा है ।
सुशिक्षित कॉंग्रेस प्रत्याशी गुँजन मिश्रा को किसानों का भी जनसमर्थन भारी संख्या में दिखाई दे रहा है । सनद रहे कॉंग्रेस प्रत्याशी के पति आदर्श मिश्रा, डैनी किसान यूनियन के बड़े पदाधिकारी हैं । पूर्व में हजारों किसानों की भीड़ के साथ वह धरना प्रदर्शन और आन्दोलन कर अपनी ताकत दिखा चुके हैं।