
#Etah…
किसान को वाहन ने रौंदा, मौत
◾️मटर बेचकर लौट रहा था किसान
◾️किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
◾️थाना मारहरा के गांव सिरसाबदन निवासी ओमपाल (38) पुत्र रामलाल गुरुवार को मटर बेचने गए थे। मटर बेचने के बाद बाइक से गांव लौट रहे थे। देर शाम गांव के बाहर पहुंचे। वहीं पर वाहन ने रौंद दिया। परिवारीजन अलीगढ़ लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।