
चुनाव बहिष्कार:इगलास के बाद नगला जुझार में भी ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास में विकास कार्य न होने के चलते लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया तो दूसरी ओर गौंडा ब्लाक के गांव झल्हू में ग्रामीणों ने गांव के मुख्य रास्ते को बनवाने की मांग को लेकर एक बार फिर विधानसभा चुनाव में सामूहिक रूप से बहिष्कार कर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर सवा दो बजे तक इस बूथ पर मतदान नहीं हो सका।ग्रामीणों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रास्ते की मांग को लेकर सामूहिक मतदान का विरोध किया था और शाम 5 बजे से मतदाताओं ने ही मतदान किया था। गांववासियों का कहना है कि 2019 में सड़क का आश्वासन देकर भी सड़क पर लेपन कार्य तक भी नही कराया है जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने वोट न डालने का मन बना लिया है और विधानसभा चुनाव में रास्ता नहीं तो वोट नहीं के बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। ऐसे में बहुत कम मतदाताओं ने वोट डाले थे। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद भी आज तक गांव के मुख्य रास्ते का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में सड़क नहीं, तो वोट नहीं का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।उपजिलाधिकारी अनिल कटियार व सीओ अशोक कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का प्रयास किया, लेकिन गांव के मतदाताओं ने पूर्ण बहिष्कार करने का बना लिया है। अब हम वोट नही डालेंगे राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी वीरपाल सिंह दिवाकर भी आए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब ग्रामीण नहीं माने तो वे वापस चले गए।