
एटा।आर्य जगत और आर्ष गुरुकुल यज्ञतीर्थ एटा ने आज अपने एक मजबूत स्तम्भ को खो दिया।
तेजस्विता,कर्मठता, मधुरता और दृढ़संकल्प के जीवन्त उदारण ओजस्वी आर्य भजनोपदेशक
आर्य श्रेष्ठ पण्डित रामस्वरूप जी का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया
आप का जाना यूँ है, जैसे सिर से छत का अलग हो जाना
आपकी रिक्तता को भरना लगभग असंभव है।
अश्रुपूर्ण_श्रद्धांजलि
नोट-अंत्येष्टि शाम 4 बजे आर्ष गुरुकुल एटा में होगी।