
चुनाव में प्रलोभन देने व डराने धमकाने वालों की करें शिकायत : डीएम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने मतदाताओं से 10 फरवरी को होने वाले मतदान में निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।बरौली विधानसभा व गभाना क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंची डीएम ने सबसे पहले बुलंदशहर के बॉर्डर अरनियां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिस अधिकारियों को चैक पोस्ट पर पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान का दिन नजदीक आते ही अवैध शराब एवं नकदी के आवागमन की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखने को कहा, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके। डीएम ने गभाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर एवं चांदपुर में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से चुनाव को लेकर चर्चा की।उन्होंने कहा कि यदि किसी विशेष व्यक्ति, दल, पार्टी या प्रत्याशी स्तर से कोई प्रलोभन या डराने-धमकाने की शिकायत हो तो उससे तत्काल पुलिस व अन्य अधिकारियों को सूचित करें। डीएम ने यहां मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मतदान से ही मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से भयमुक्त होकर मतदान करें। इस दौरान एसडीएम गभाना भावना विमल आदि समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल धनीपुर मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा समेत सभी आरओ उपस्थित रहे। डीएम ने निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग , पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल, स्ट्रॉग रूम, विधानसभावार वाहनों की पार्किंग व फोर्स के रुकने आदि की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में जिन दुकानों एवं चबूतरों व स्थानों को अधिगृहीत किया गया है उन्हें तत्काल खाली करा लिया जाए।