टीकाराम कन्या महाविद्यालय में इग्नू इंडक्शन मीटिंग का आयोजन – रिपोर्ट शुभम शर्मा

टीकाराम कन्या महाविद्यालय में इग्नू इंडक्शन मीटिंग का आयोजन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय श्री टीका राम कन्या महाविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र पर जुलाई सत्र/ साइकिल 2021 की इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डा सफदेरे आजम, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला शर्मा काउंसलर्स व छात्रों ने भाग लिया। कोरोना के कारण मीटिंग का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया। प्रो शर्मिला शर्मा ने छात्राओं का आवाहन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक छात्राएं महिला अध्ययन केंद्र से लाभांवित हों। इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर सफ्देरे आजम ने छात्राओं के प्रवेश असाइनमेंट रजिस्ट्रेशन परीक्षा के विषय में बताया उन्होंने कहा कि वार्षिक कोर्स,सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की असाइनमेंट मार्च तक जमा करने हैं व परीक्षा फॉर्म भी मार्च तक जमा करने हैं छात्राओं के लिए कोंटेक्ट प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।डा ममता श्रीवास्तव असिस्टेंट कोआर्डिनेटर इग्नू महिला अध्ययन केंद्र ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डॉक्टर गीतिका सिंह, डॉक्टर सीमा कौशिक, डॉक्टर हेमलता अग्रवाल, डॉक्टर नीता, डॉक्टर रेखा शर्मा, डॉक्टर विनीत गुप्ता, डॉक्टर मिश्कातआब्दी उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks