
जनपद में स्कूल खुलवाने को लेकर अभिभावकों का हंगामा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मलिक चौक स्थित एसएसडी स्कूल खुलवाने के लिए अभिभावकों ने हंगामा काटा। उन्होंने प्रधानाचार्य का घेराव भी किया। स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर कई अभिभावक प्रधानाचार्य के कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने प्रधानाचार्य पर स्कूल खोलने का दबाव बनाया। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। कहा, कोविड-19 महामारी के चलते स्कूल नहीं खुल रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में अधिकारियों से बात करके स्कूल खुलवाने का अनुरोध करेंगे। अभिभावकों ने बताया कि वह बार-बार स्कूल के बंद होने से परेशान हो चुके हैं, जो किताबें, स्कूल यूनिफार्म व फीस जमा करने में धनराशि खर्च की थी, वह बेकार जा रही है। चुनावी कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ रही है। यदि स्कूलों को सरकार नहीं खोलेगी तो आने वाले चुनाव में सरकार को नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए स्कूल का खुलना जरूरी है। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत किया।