
एटा सदर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव जी के साथ क्षेत्र कि जनता से वोट मांगे और अखिलेश यादव जी कि वादों को जैसे कि सपा सरकार बनाने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त,60 से से अधिक कि महिलाएं व समाजवादी पेंशन 500 से बढ़कर 1500 महीने में दिये जायेगी,10 रूपये में समाजवादी थाली,खेती के लिए किसानों को मुफ्त बिजली,कन्या विद्याधन,लैपटॉप, साइकिल दिये जायेगी,महिलाओं सम्मान का वादा किया