
Etah… *थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली बड़ी सफलता* ◾️नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ ◾️अवैध रिफिलिंग करते दो अभियुक्त गिरफ्तार ◾️18 पेटी नकली अवैध देशी शराब ◾️भारी मात्रा में खाली पव्वे, रेपर, ढक्कन, सीलिंग केप मशीन आदि अन्य सामान बरामद *गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता* 1.अजीत पुत्र विशेष निवासी ग्राम लालपुर थाना निधौली कलाँ एटा 2. निर्देश उर्फ निद्दे पुत्र सुखवीर सिंह निवासी म0न0 6 संजय नगर कोतवाली नगर एटा *फरार अभियुक्तों का नाम पता* 1. रिंकू उर्फ जितेंद्र यादव पुत्र राजबहादुर ग्राम गूदरगंज थाना निधौली कलां एटा 2. अनुज पुत्र छोटेलाल निवासी हंसपुर थाना निधौली कलां एटा 3. अनमोल पुत्र रामनिवास निवासी सीतारामपुर थाना निधौली कलां एटा 4. दिनेश पुत्र नामालूम निवासी गूदरगंज थाना निधौली कलां एटा रिपोर्ट निशा कांत शर्मा एटा